Bihar Udyami Yojana 2024: बिहार में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार कई सारी कोशिश करें रही है। राज्य के युवाओं को रोजगार देने और उनके लिए उद्यम शुरू करने के लिए बिहार सरकार सरकारी योजनाएं भी तैयार कर रही है। बिहार सरकार के द्वारा ऐसी ही एक योजना चलाई जाती है। जिसका नाम मुख्यमंत्री बिहार उद्यमी योजना है। योजना की सहायता से जो भी युवा नए उद्योग को स्थापित करना चाहते हैं, उन्हें बिना ब्याज पर लोन उपलब्ध करवाया जाता है। साथ ही राज्य सरकार के द्वारा 50% तक की सब्सिडी भी दी जाती है। बिहार उद्यमी योजना के माध्यम से लाभार्थी को 10 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है।

Bihar Udyami Yojana 2024
Bihar Udyami Yojana 2024

जो भी बेरोजगार युवा वर्ष 2024 में बिहार उद्यमी योजना का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें यह आर्टिकल ध्यान पूर्वक पढ़ना चाहिए। आगे आपको इस योजना से संबंधित विवरण जैसे आवश्यक दस्तावेज, पात्रता, 10 लाख रुपए का लोन हासिल करने की प्रक्रिया, आवेदन कैसे करें समेत अन्य जानकारी को विस्तार से बताया गया है। इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। आइये अब आपको बिहार उद्यमी योजना के बारे में बताते हैं।

योजना का नामउद्यमी योजना
राज्यबिहार
लाभब्याज मुक्त लोन व 50% सब्सिडी
लाभार्थीराज्य के बेरोजगार युवा
लोन की राशि10 लाख
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेब साईटयहाँ क्लिक करें

राज्य में बढ़ रही बेरोजगारी को कम करने के लिए बिहार सरकार के द्वारा उद्योग विभाग के साथ मिलकर विहार उद्यमी योजना को प्रारंभ किया गया। योजना के माध्यम से राज्य में नए उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा। बिना किसी ब्याज दर व सब्सिडी के साथ युवाओं को लोन दिया जाएगा, जिससे वह आसानी से अपना उद्यम स्थापित कर सके। उद्यम विभाग ₹500000 की सब्सिडी देगी, यानी की युवा को उद्यम स्थापित करने के लिए सिर्फ ₹500000 ही देना होगा।

लोन के अलावा अन्य सुविधाएं भी इस योजना के माध्यम से युवाओं को दी जाती है। महिला और पुरुष दोनों ही बिहार उद्यमी योजना के लिए आवेदन कर लोन हासिल कर सकते हैं। हर श्रेणी के युवा योजना के माध्यम से आर्थिक सहायता लेने हेतु आवेदन कर सकते हैं। इसके अंतर्गत एससी/ एसटी/ ओबीसी/ महिला/ युवा वर्ग से आने वाले लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी।

Bihar Udyami Yojana
Bihar Udyami Yojana

सरकार के द्वारा प्रारंभ की गई बिहार उद्यमी योजना के अंतर्गत कुछ उद्यम निर्धारित किए गए हैं। जिसकी सूची भी सरकार के द्वारा जारी की गई है। सूची में शामिल इन उद्यमों के लिए ही युवा लोन हेतु आवेदन कर सकते हैं। नीचे आपको यह सूची दी गई है।

  • स्टील फर्नीचर, अलमारी बॉक्स का निर्माण
  • आइसक्रीम फैक्ट्री
  • आटा, सत्तू और बेसन निर्माण फैक्ट्री
  • इलेक्ट्रिक वाहन असेंबलिंग का कार्य
  • ऑटो गैरेज
  • कंक्रीट ह्यूमन पाइप, आरसीसी स्पैन ह्यूमन पाइप
  • कंप्यूटर हार्डवेयर असेंबलिंग, रखरखाव और नेटवर्किंग
  • कॉर्नफ्लेक्स निर्माण फैक्ट्री
  • कलर निर्माण
  • कृषि उपकरण निर्माण इकाई
  • केला फाइबर निर्माण इकाई
  • वाहनों के लिए चमड़ा और रेग्जीन सीट कवर बनाने का कार्य
  • चमड़े के जूते का निर्माण
  • चमड़े से बनने वाले सामान जैसे बैग, बेल्ट, वॉलेट और दस्ताने आदि
  • साबुन व डिटर्जेंट पाउडर बनाने की फैक्ट्री
  • तेल मिल
  • दाल मिल
  • नोटबुक, कॉपी, फाइल, फोल्डर निर्माण
  • पावर लूम यूनिट
  • पशु चारा निर्माण
  • पोहा /चुरा निर्माण इकाई
  • फलों का रस इकाई
  • फ्लेक्स प्रिंटिंग
  • लकड़ी के फर्नीचर का कार्य
  • तकिया कवर सेट के साथ बिस्तर की चादर
  • मखाना प्रशसकरण
  • शहद प्रशसकरण
  • मसाला उत्पादन
  • पोल्ट्री फील्ड विनिर्माण
  • रोलिंग शटर
  • सीमेंट की जाली, दरवाजे खिड़कियां आदि
  • रेस्टोरेंट, होटल, ढाबा आदि

बिहार सरकार ने योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवारों हेतु पात्रता निर्धारित की है। इसलिए सभी युवा आवेदन करने से पूर्व पात्रता से संबंधित जानकारी के बारे में जरूर पढ़ें। सिर्फ उन युवाओं को योजना का लाभ मिलेगा जो नीचे दिए गए पात्रता व मानदंडों को पूरा करते हैं। आइये विस्तार से बिहार उद्यमी योजना से जुड़ी पात्रता के बारे में जानते हैं।

  • सिर्फ बिहार के मूल निवासी युवाओं को ही योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • जो युवा बेरोजगार हैं वही योजना के लिए आवेदन कर लोन व सब्सिडी हासिल कर सकते हैं।
  • अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति, ओबीसी वर्ग से आने वाले बेरोजगार युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • युवाओं के साथ ही महिलाएं भी योजना के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
  • आवेदकों के लिए शैक्षणिक योग्यता भी निर्धारित की गई है, आवेदक का न्यूनतम इंटरमीडिएट, आईटीआई, पॉलिटेक्निक या समकक्ष योग्यता होनी अनिवार्य है।
  • यदि आवेदक को इससे पहले किसी अन्य लोन योजना का लाभ पहले से मिला है तो उसे भी इस योजना से नहीं जोड़ा जाएगा।
  • आवेदक बैंकरप्ट नहीं होना चाहिए, डिफाल्टर होने की स्थिति में योजना के पात्र नहीं माना जाएगा।
  • आयु सीमा की बात की जाए तो कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 50 वर्ष के व्यक्ति योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदक के पास एक बैंक खाता होना चाहिए, जो कि आधार कार्ड से लिंक हो।

बिहार सरकार ने आवेदन करने के लिए दस्तावेज निर्धारित किए हैं। राज्य सरकार के द्वारा बिहार उद्यमी योजना दस्तावेजों की सूची जारी की गई है। ऐसे में आपको आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए सभी जरूरी दस्तावेज होना अनिवार्य है।

  • आवेदक का आधार कार्ड नंबर
  • पैन कार्ड नंबर
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक स्टेटमेंट /रद्द किया गया चेक/ पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • यदि आवेदक विकलांग है तो विकलांगता का प्रमाण पत्र
  • बिहार राज्य के जो युवा बेरोजगार हैं वहां स्वयं का उद्यम प्रारंभ कर सकते हैं।
  • राज्य सरकार योजना के माध्यम से 10 लाख रुपए तक का लोन देती है, जिस पर 50% की सब्सिडी दी जाती है।
  • यानी कि परियोजना का 50% ही युवा को भुगतान करना होता है।
  • ₹500000 के लिए युवा को किसी प्रकार का ब्याज नहीं देना होता है।
  • लोन पास होने के 7 वर्षों में आसान सी 84 किस्तों में युवा लोन चुका सकता है।
  • योजना की सहायता से बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।

बिहार सरकार के द्वारा बिहार उद्यमी योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया को ऑनलाइन रखा है, जिससे कि आसानी से युवा योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। आगे आपको स्टेप बाय स्टेप बताया गया है कि किस तरह से बिहार उद्यमी योजना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले उम्मीदवार को बिहार मुख्यमंत्री योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां पर आपको पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करने के पश्चात पोर्टल पर लॉग इन करें।
  • आप आधार कार्ड नंबर व अपने पासवर्ड की सहायता से लॉग इन कर सकते हैं।
  • लॉग इन करने के बाद आपको आवेदन पत्र भरना होगा।
  • आवेदन पत्र में सही-सही जानकारी भरें।
  • सूची में शामिल किए गए दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड कर दें।
  • अब सबमिट के बटन पर क्लिक कर आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण कर दें।
  • इस तरह से ऑनलाइन माध्यम से बिहार उद्यमी योजना की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

बिहार उद्यमी योजना की सहायता से लॉटरी प्रणाली के माध्यम से लाभार्थी का चयन किया जाता है। सबसे पहले आवेदक के आवेदन पत्र का भौतिक रूप से सत्यापन किया जाता है। इसके बाद उसके फार्म को आगे फॉरवर्ड किया जाता है। अन्य अधिकारी 15 दिनों के अंदर आवेदनों की समीक्षा करते हैं। स्क्रीनिंग पूर्ण हो जाने के पश्चात चुने गए उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है। इसके बाद उन्हें अपने परियोजना की विस्तृत रिपोर्ट देनी होती है। इसके बाद ही उन्हें लोन की पहली किस्त बैंक खाते में दे दी जाती है।