Gold Rate Today: भारतीय मार्केट में सोने और चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव जारी है। भारत में जैसे ही आर्थिक नीतियों की घोषणा हुई उसके बाद सोने और चांदी के दामों में पुनः कमी देखने को मिली है वर्तमान समय में सोने की कीमत लगभग 68000 प्रति तोला है। वही चांदी की कीमत 79,000 रुपये के निकट देखने को मिलेगी। यह मूल्य में गिरावट निवेशकों के लिए एक अच्छा अवसर हो सकता है।
सोने और चांदी के लेटेस्ट भाव
भारतीय बाजार में 24 काह शुद्ध सोने का मूल्य 69,663 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है वहीं चांदी का दाम 80283 रुपए प्रति किलोग्राम पर धारा हुआ है। यह लेटेस्ट भाव इंडियन बुलियन एसोसिएशन द्वारा प्रतिदिन जारी किए जाते हैं।बीते दिनों मे उतार चढ़ाव आज से करीब दो या चार दिन पहले सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली लेकिन शाम होते-होते दोनों के मूल्य में गिरावट आ गई। यह उधर चढ़ाव बाजार के अस्थिरता को बताता है। यानी सोने को खरीदने से पहले एक बार लेटेस्ट भाव जान ले जिसके चलते आपको कोई नुकसान न झेलना पड़े।
सोने के विभिन्न कैरेट के दाम
आप सभी जानते हैं कि सोने की शुद्धता के आधार पर उनके मूल्य अलग-अलग होते हैं। नीचे विभिन्न कैरेट के दाम को आप देख सकते है।
• 24 कैरेट (999 शुद्धता): 69,663 रुपये प्रति दस ग्राम
• 23 कैरेट (995 शुद्धता): 69,384 रुपये प्रति दस ग्राम
• (22 कैरेट) 91.6% शुद्ध सोना: प्रति 10 ग्राम की कीमत 63,811 रुपये
• 18 कैरेट (750 शुद्धता): 52,247 रुपये प्रति दस ग्राम
• 14 कैरेट (585 शुद्धता): 40,753 रुपये प्रति दस ग्राम
चाँदी का वर्तमान मूल्य
वर्तमान समय में चांदी का मूल्य 81000 प्रति किलोग्राम से नीचे आ गया है यानी वर्तमान में चांदी 80200 रुपए प्रति ग्राम में मिल जाएगी।सोने और चांदी के दामों पर त्यौहारों का प्रभाव आप सभी को पता है कि रक्षाबंधन जल्द ही आने वाला है जिसके चलते बाजारों में सोने और चांदी की खरीदारी काफी तेजी से बढ़ेगी। इस समय सोने चांदी के दामों में आई गिरावट खरीदारों के लिए सुनहरा मौका हो सकती है।
खरीदारों और निवेशकों के लिए महत्त्वपूर्ण निर्देश
• बाजार की वर्तमान स्थिति पर नजर रखें क्योंकि कीमतों में लगातार बदलाव हो रहे हैं।
• सोने की शुद्धता को जांच करें क्योंकि मार्केट में काफी ज्यादा फ्रॉड हो रहा है।
• दीर्घकालीन निवेश पर ज्यादा ध्यान दें।
• विविधिकरण का ज्यादा ध्यान रखें अपने निवेश पोर्टफोलियो में सोने और चांदी के साथ-साथ अन्य विकल्पों को भी लेकर चलें।
सोने और चांदी के दामों में आई गिरावट खरीदारों और निवेशकों के लिए एक अच्छा अवसर है। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की खरीदारी करने से पहले सोने और चांदी के लेटेस्ट भाव जरूर चेक करें और स्थिरता के कारण दामों में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। तिवारी सीजन के दौरान दामों में और भी ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं इसलिए सतर्क रहें सावधान रहें।