Gold-Silver Price Today: एक बार फिर सोने और चांदी की कीमतों में आई भारी गिरावट, जानिए लेटेस्ट भाव

Gold-Silver Price Today: जुलाई महीने में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में सोने पर इनपुट ड्यूटी घटाने का को लेकर निर्देश जारी किए थे। जिसके चलते कीमती धातुओं की रेट में काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिली। लेकिन वर्तमान समय में सोने की कीमत में काफी ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है हालांकि मंगलवार को चांदी की रेट में गिरावट आई 15 अगस्त के बाद क्या सोने के भाव समान रहेंगे या फिर तेजी देखने को मिलेगी इससे जुड़ी जानकारी हम आपको इस लेख के जरिए नीचे बताने वाले हैं।

मंगलवार को एमसीएक्‍स एक पर सोने की कीमत में काफी गिरावट देखने को मिली एमसीएक्‍स पर रात 9 बजे करीब सोना 74 रुपये की तेजी के साथ 70812 रुपये पर और चांदी 609 रुपये लुढ़ककर 81015 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर ट्रेंड करते देखी गई।

इससे पहले चांदी 81664 रुपए पर और सोना 70000 738 रुपए पर रुका हुआ था वित्त मंत्री ने बजट में सोने चांदी की कीमत में गिरावट लाने के लिए इनपुट ड्यूटी को 15% से 6% कर दिया इसका असर चांदी पर तो देखा जा रहे हैं लेकिन सोने पर इसका ज्यादा कोई प्रभाव नहीं देखने को मिला।

सर्राफा बाजार में क्या हैं स्थिति

सराफा बाजार में भी सोने की कीमत ऊपर नीचे देखने को मिली है। https://ibjarates.com की ओर से मंगलवार शाम को जारी रेट के मुताबिक सोने में तेजी और चांदी में गिरावट देखने को मिली 24 काह वाला सोना करीब 550 रुपए की तेजी के साथ 70444 रुपए तक पहुंच गया।इससे पहले सोमवार को सोना ₹69890 रुपए पर स्थिर था। वही मंगलवार के सत्र में चांदी में 400 रुपये की ग‍िरावट देखी गई और यह 80702 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई। और तो और सोमवार को चांदी 81124 रुपये पर पहुंच गई थी।

घरेलू मांग और मजबूत वैश्विक रुख में तेजी के बीच सराफा मार्केट में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। अखिल भारतीय शराफत संघ के अनुसार चांदी की कीमत 1500 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर बनी रही हैं।

सोने की कीमत में तेजी का श्रेय खुदरा विक्रेताओं के साथ-साथ आभूषण विक्रेताओं की बढ़ी मांग को दिया हैं। वैश्विक बाजार में सोने का प्राइस 1.30 डॉलर प्रति औंस की तेजी के साथ 2,502.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। HDFC सिक्योरिटी के अनुभवी सौमिल गांधी ने कहा, ‘मंगलवार को सोने में तेजी आई क्योंकि सुरक्षित निवेश वाली संपत्तियों की मांग ने कीमती धातु की तेजी को समर्थन दिया.’

Leave a Comment