Mukhyamantri Swarojgar Yojana: 10 लाख रुपए तक का लोन पाने का बेहतर मौका, यहाँ से करें आवेदन

Mukhyamantri Swarojgar Yojana: मध्य प्रदेश में लगातार युवाओं की बेरोजगारी सरकार के लिए परेशानी बनी हुई है। इस समस्या को सुलझाने के लिए राज्य सरकार के द्वारा के मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना को चलाया जाता है। इस योजना की मदद से युवा स्वयं के व्यवसाय को शुरू कर अपनी आर्थिक तंगी से छुटकारा पा सकते हैं।

कई लोग ऐसे होते हैं, जिनके पास खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए रुपए नहीं होते। ऐसे में मध्य प्रदेश की सरकार इन युवाओं को रोजगार दिलाने व खुद का व्यापार शुरू करने में सहायता करती है। आइए विस्तार से आपको मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के बारे में बताते हैं।

Mukhyamantri Swarojgar Yojana

योजना का नाममुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना
राज्यमध्यप्रदेश
लाभव्यवसाय के लिए लोन
लाभार्थीराज्य के सभी युवा
लोन की राशि50 हजार से 10 लाख रुपए तक
आधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करें

स्वरोजगार योजना उन लोगों के लिए काफी लाभदायक है जो खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, लेकिन उनके पास रुपए की कमी है। योजना के लिए आवेदन कर युवा अपने नए व्यवसाय के लिए 50,000 से लेकर 10 लाख रुपए तक की आर्थिक मदद ले सकता है।

आइए विस्तार से आपको मध्य प्रदेश स्वारोजगार योजना से संबंधित जानकारी बताते हैं। आगे आप पढ़ेंगे की किस तरह से योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। योजना के लिए कौन से युवा आवेदन करने के पात्र हैं। चलिए एमपी स्वरोजगार योजना से जुडी सम्पूर्ण जानकारी के बारे में जानते हैं।

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना क्या है?

राज्य के जो भी युवा बेरोजगार हैं, वह मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की मदद से खुद का रोजगार शुरू कर सकते हैं। इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करती है, जिसकी मदद से युवा खुद का नया व्यवसाय प्रारंभ कर सकते हैं।

इसके लिए आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना पड़ेगा। जिसके बाद यदि आप लाभार्थी सूची में शामिल होते हैं, तो आपको 50,000 से लेकर 1 लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा। ध्यान रहे की आवेदन करने के लिए आवेदकों के पास निर्धारित किए गए दस्तावेज व पात्रता होना अनिवार्य है।

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का उद्देश्य

मध्य प्रदेश सरकार राज्य में युवाओं की बेरोजगारी को लेकर चिंतित है। आर्थिक तंगी की वजह से कई सारे युवा खुद का व्यवसाय प्रारंभ नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में मध्य प्रदेश की सरकार ने युवाओं को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना को प्रारंभ किया। योजना की सहायता से आर्थिक मदद लेकर युवक खुद का व्यवसाय स्थापित कर सकते हैं। इसकी सहायता से राज्य में बढ़ रही बेरोजगारी दर में गिरावट आएगी और युवाओं को रोजगार मिलेगा।

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना हेतु पात्रता

  • सिर्फ मध्य प्रदेश के मूल निवासी लोगों को ही मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का लाभ मिलता है।
  • मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है, 5वीं पास उम्मीदवार लोन हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
  • योजना के अंतर्गत आयु सीमा भी तय की गई है, सिर्फ 18 से 45 वर्ष के युवा योजना हेतु आवेदन करने के पात्र हैं।
  • यदि परिवार में कोई व्यक्ति सरकारी नौकरी में है तो युवा को योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • सिर्फ आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं को ही मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • यदि परिवार की वार्षिक आय तीन लाख या इससे काम है तभी युवा को लोन उपलब्ध करवाया जाएगा।
  • यदि युवा पहले से ही कोई नौकरी या रोजगार कर रहा है तो ऐसी स्थिति में उसे मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए अपात्र माना जाएगा।

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना जरूरी दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • मध्य प्रदेश का मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पैन कार्ड नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाते की जानकारी
  • व्यवसाय से सम्बंधित रिपोर्ट

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना आवेदन की प्रक्रिया

राज्य सरकार के द्वारा आवेदन की प्रक्रिया को ऑनलाइन रखा गया है। ऐसे में युवा सरल प्रक्रिया के साथ योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। नीचे आपको आवेदन करने की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया बताई गई है।

  • सबसे पहले आवेदक को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको आवेदन करने के लिए लिंक दिखाई देगी, उसे पर क्लिक करें।
  • आपकी स्क्रीन पर एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा इसके माध्यम से आपको साइन अप की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  • अब आप पोर्टल पर अपने आईडी-पासवर्ड से लॉग इन कर सकते हैं।
  • लॉग इन की प्रक्रिया करने के बाद आपको आवेदन फार्म की लिंक दिखाई देगी, जिससे आप आवेदन फॉर्म को खोल सकते हैं।
  • स्क्रीन पर दिखाई दे रहे आवेदन फार्म में पूछी गई सभी जानकारी को दर्ज करें, साथ ही सभी जरूरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड कर दें।
  • अंत में आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर देना है।

Leave a Comment