Mukhyamantri Udyami Yojana : मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के वित्तीय वर्ष 2425 के लिए आवेदन पोर्टल को बंद कर दिया गया है इस योजना के तहत 541667 आवेदन आए हैं। इस योजना में सबसे ज्यादा आवेदन साइबर कैफे व आईटी बिजनेस सेंटर के लिए आए हैं। उद्योग विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक साइबर कैफे आईटी बिजनेस सेंटर के लिए 79266 आवेदन किए गए हैं।
अधिक पिछड़ा वर्ग के आवेदन की संख्या साइबर कैफे में युवा उद्यमी के बाद सबसे अधिक
साइबर कैफे आईटी बिजनेस सेंटर खोलने को लेकर किए गए आवेदन मैं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के बाद सबसे अधिक आवेदन पिछड़ा वर्ग से हैं जिनकी संख्या 24134 हैं। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत साइबर कैफे के लिए 26084 आवेदन मिले हैं।
साइबर कैफे में एसटी एससी समूह के आवेदन की संख्या 14723 हैं वहीं महिलाओं ने भी साइबर कैफे का उद्गम शुरू करने के लिए आवेदन किए हैं उद्योग विभाग के आंकड़े के अनुसार 10309 महिलाओं ने साइबर कैफे के लिए आवेदन किए हैं। यह योजना एक सेगमेंट मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक उद्यमी योजना है इसके लिए 4016 आवेदन मिले हैं।
दूसरे स्थान पर रेडीमेड गारमेंट का व्यापार
इस योजना के तहत 5 लख रुपए तक रन वह ₹500000 की अधिकतम सब्सिडी का प्रावधान है। साइबर कैफे आईटी बिजनेस सेंटर के बाद सबसे ज्यादा दिलचस्पी वाले उद्यम में रेडीमेड गारमेंट का क्षेत्र है।उद्योग विभाग के मुताबिक इस फील्ड में लगभग 56697 लोगों ने आवेदन किए हैं.
इसमें एसटी एससी योजना के लिए 9970 अति पिछड़ा वर्ग के लोगों ने 14159, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत 9647, मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना के तहत 18450 व मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक उद्यमी योजना के 4471 लोगों ने आवेदन फार्म भरे हैं।
लिस्ट मेंसत्तु, मसाला व फाइल फोल्डर व ढाबा रेस्टोरेंट शामिल
इस योजना के तहत आए गए आवेदन में शीर्ष के पांच सेक्टर में साइबर कैफे सत्तू, आटा व मसाला उत्पादन रेस्टोरेंट ढाबा तथा फाइबर फोल्डर वन नोटबुक तैयार करने के उद्यम शामिल है। आटा बेसन व सत्तू की इकाई लगाने के लिए लगभग 33047आवेदन किए गए हैं। और दबाव रेस्टोरेंट खोलने के लिए 30711 आवेदन किए गए है।