1 साल में 36% से ज्यादा NPS ने दिया रिटर्न, AMU मे बढ़ोतरी निवेशक हुए मालामाल

NPS : भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही सबसे शानदार स्कीम नेशनल पेंशन स्कीम के अंदर निवेशकों को तगड़ा रिटर्न देखने को मिला है। नेशनल पेंशन स्कीम में शेयर बाजार में काफी तेजी के साथ में अपने नए रिकॉर्ड को पार किया है। एनपीएस के निवेशकों को 1 साल की अवधि में 36% तक का तगड़ा रिटर्न मिला है। यह रिटर्न उसे समय मिला है, जहां पर शेयर बाजार अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ने में लगा हुआ है। इसी के चलते अब एनपीएस के निवेशकों की संख्या भी काफी तेजी के साथ में बढ़ रही है।

NPS मे मिला निवेशकों को तगड़ा रिटर्न

भारत सरकार नेशनल पेंशन स्कीम काफी समय से चलाया जा रहा है। इस स्कीम के अंदर निवेशकों को काफी तगड़ा रिटर्न भी देखने को मिल रहा है। एनपीएस के अंदर 1 साल की अवधि में निवेशकों को लगभग लगभग 36% तक का तगड़ा रिटर्न देखने को मिला है यहां पर इस रिटर्न के बाद में काफी तेजी के साथ में एनपीएस के निवेशकों की संख्या भी बढ़ रही है। 1 साल की अवधि में एनपीएस में AMU की संख्या 1.50 लाख बढ़ी है।

NPS के रिटर्न के बाद AMU मे बढ़ोतरी

पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA ) की रिपोर्ट की माने तो एनपीएस के इस रिटर्न के बाद में पिछले 6 महीना मे AMU के अंदर बढ़ोतरी देखने को मिली है। यह निवेशकों की संख्या अब बढ़कर 12.5 लाख पर पहुंच गई है। अनुमानित तौर पर बताया जा रहा है कि यह संख्या 2025 तक 15 लाख तक हो सकती है।

NPS के नियम के बदलाव

जुलाई 2024 के बाद में एनपीएस के नियम में कुछ बदलाव किए गए थे। उसके कारण यह एएमयू की बढ़ोतरी देखने को मिली है। मोहंती के अनुसार एनपीएस के नियम में बदलाव किए गए थे। यहां पर सब्सक्राइबर की सुविधा के लिए एनपीएस द्वारा T+0 की सुविधा चालू की गई थी। इस सुविधा में सब्सक्राइबर को निवेश वाले दिन NV प्राप्त हो जाती है। यहां पर 30% से भी ज्यादा निवेश इस सुविधा मे किया जा रहा है।

Also Read: Union Budget 2024: 7.75 लाख की कमाई पर अब नहीं लगेगा टैक्स, जाने नए टैक्स स्लैब नियम

Leave a Comment