Today Gold Price: सराफा बाजार से उपभोक्ताओं को सावन के बीते मंगलवार से एक अच्छी खबर सामने आई है। बाजार खुलते ही सोने और चांदी की कीमतों में काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। कीमतों की गिरावट से खरीदारों को काफी ज्यादा फायदा होने की उम्मीद है इस आर्टिकल के जरिए इसकी गिरावट के बारे में विस्तार से जाने।
दिनांक 6 अगस्त मंगलवार को सोने की कीमतों में उल्लेख आईटी निम्नलिखित गिरावट देखने को दर्ज की गई 24 कैरेट सोने की कीमत 110 रुपए प्रति 10 ग्राम की कमी आई जिससे सोने का मूल्य 70,730 रु प्रति 10 ग्राम हो गया यह गिरावट पिछले दोनों के 70,840 रुपये प्रति 10 ग्राम के बराबर है।
सोने(22 कैरेट)की कीमत मे गिरावट
मार्केट में 24 कैरेट सोने की कीमत में भी काफी गिरावट देखने को मिली है इसकी कीमत ₹100 कट के 64850 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। वही 5 अगस्त को यह 64950 प्रति ग्राम थी। यानी एक या दो दिन में काफी ज्यादा अंतर देखने को मिला है।साथ ही साथ चांदी की कीमतें भी काफी कम हुई चांदी 1000 प्रति किलोग्राम सस्ती हो गई इसकी कीमत 86500 से घटकर 85500 प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है। यानी अभी चांदी खरीदने में आपको काफी ज्यादा फायदा हो सकता है।
आखिर क्या कारण हैं गिरावट का और इसका प्रभाव
सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट बेसिक बाजार के रोजाना स्थानीय मांग में बदलाव के कारण हो सकती है त्योहार सीजन होने के साथ यह गिरावट खरीदारों के लिए अच्छा अवसर हो सकती है हालांकि है ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि सोने और चांदी की कीमतें लगातार ऊपर नीचे रहती है।
खरीदारों और निवेशकों के लिए खास सुझाव
1. सोने और चांदी की कीमतों में होने वाले बदलाव को पहले सटीक तरीके से जाने क्योंकि इनमें अस्थता बनी रहती हैं।
2.चांदी की कीमतों में होने वाले बदलावों का नियमित अवलोकन करें, क्योंकि इनमें अस्थिरता बनी रह सकती है।
3. लंबी अवधि के निवेश पर अधिक ध्यान दें अल्पकालिक उतार चढ़ाव से बिल्कुल ना घबराए
4. विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें बड़े निवेक्षक से पहले वित्तीय सलाहकार से सुझाव ले।
5. अपनी जरूरत का आकलन करें और अपने बजट के अनुसार ही सोने और चांदी की खरीदारी करें।
मंगलवार को सोने और चांदी के मूल्य में देखी गई गिरावट ग्राहक को और निवेशकों के लिए लाभदायक अवसर हो सकता है। लेकिन यह ध्यान रखना काफी आवश्यक है कि बहुमूल्य धातुओं का बाजार चंचल प्रकृति का होता है इनके दामों में परिवर्तन होते ही रहते हैं। इसलिए सोच समझकर अपनी स्थिति के अनुसार ही निर्णय ले।